जयपुर : माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में अभिभावकों ने किया ऑफलाइन एग्जाम के खिलाफ प्रदर्शन

By: Ankur Tue, 02 Mar 2021 12:47:10

जयपुर : माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में अभिभावकों ने किया ऑफलाइन एग्जाम के खिलाफ प्रदर्शन

आने वाले दिनों में स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित होनी हैं जिसमें कुछ ऑफलाइन होगी तो कुछ ऑनलाइन। लेकी कई जगहों पर ऑफलाइन परीक्षा कराने का विरोध भी हो रहा हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला जयपुर के सोमवार को जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में जहां ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और मामले में स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावक आमने सामने हो गए। एक तरफ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल में 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें से एक बच्चे की रिपोर्ट तो वायरल भी हो रही है। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ऑफलाइन एग्जाम पर अड़ा है। यह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है। स्कूल में ऑनलाइन एग्जाम होने चाहिए। दूसरी तरफ, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अभिभावकों के आरोप गलत हैं। जिस बच्चे की रिपोर्ट वायरल की जा रही है वह तो स्कूल ही नहीं आया।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। समझाइश के जरिए मामला शांत कराया। उधर, सोफिया स्कूल में ऑफलाइन एग्जाम की शिकायत परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से की गई। सेंट एनसल्म स्कूल मालवीय नगर में ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में स्कूल प्रबंधन से वार्ता की गई और ज्ञापन सौंपा गया, जिससे बच्चे कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सके।

एजुकेशन सोसायटी ऑफ द माहेश्वरी समाज के चैयरमेन प्रदीप बाहेती ने कहा कि प्रदर्शन करने वालों को समझा दिया गया था कि अगर कोई बच्चा बीमार है और परीक्षा नहीं दे पा रहा है तो उसको बीमारी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा का मौका दिया जाएगा। हमारे सभी स्कूलों में ऑफलाइन एग्जाम बहुत अच्छे से चला है और इसमें 96 प्रतिशत उपस्थिति रही है। आगे भी इसी तरह से परीक्षा चलेगी। जिस बच्चों को लेकर अभिभावक आरोप लगा रहे हैं वह बच्चा तो पिछले 10 दिन से स्कूल ही नहीं आ रहा।

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि माहेश्वरी स्कूल प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करके ऑफलाइन एग्जाम करवा रहा है। यह गलत है। हमनें ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर स्कूल में प्रदर्शन किया था। मालवीय नगर के सेंट एंसलम स्कूल में भी ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में स्कूल प्रबंधन से वार्ता की, जिससे बच्चे सुरक्षित रह सके।

ये भी पढ़े :

# कोटा : दिनदहाड़े सूने मकान में घुसे चोर, पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद वारदात, पड़ोसियों ने एक को पकड़ा दूसरा फरार

# सीकर : बेखौफ चोरों ने हैड कांस्टेबल के घर में घुस चुराई बाइक, निकाल ले गए टायर, रिम व पेट्राेल

# पाली : नर्स ने अस्पताल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नाेट में पति पर लगाए ये आरोप

# भीलवाड़ा : एटीएम उखाड़ जंगल में ले गए बदमाश, तोड़ने की कोशिश हुई नाकाम तो छोड़कर भागे

# उदयपुर : पुलिस ने सुलझाई 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण की गुत्थी, चंद घंटों में किया आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com